Indians Buying Gold : भारत में पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतें तेजी से ऊपर जा रही है. एक रिपोर्ट में इसके पीछे की वजह सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार इस तेजी से बढ़ते सोने के दाम के पीछे कुछ हद तक भारतीय भी जिम्मेदार है. रिपोर्ट के अनुसार सोने के दाम एशिया के लोगों द्वारा की जा रही भारी खरीदारी के वजह से है जिसमें भारत के लोग भी बड़े पैमाने पर सोना खरीद रहे हैं. आपको बता दे, पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में 11 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है.
गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सोने की कीमतों में उछाल के लिए कई सारे फैक्टर जिम्मेदार हैं. मगर इसमें से एक बड़ा फैक्टर भारत के साथ एशिया में लोगों द्वारा की जा रही खरीदारी भी है. और तो और उभरते हुए देशों के सेंट्रल बैंक भी बड़े पैमाने पर सोना की खरीद कर रहे हैं. इस वजह से असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है और सोने के दाम लगातार बढ़ रहे है. पिछले कुछ हफ्तों में सोने के दामों में 17 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है.
गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) की रिपोर्ट में कहा गया है की अगर मिडिल ईस्ट के संघर्षों का शांतिपूर्ण समाधान निकल आए, सेंट्रल बैंक अपनी खरीदारी कम करें और चीन की आर्थिक स्थिति में सुधार आ जाए तो सोने की कीमतों में ठहराव आ सकता है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो सोने की कीमतें बढ़ते रहने की आशंका जताई गई है.