Gold Price: अगर आप भी कुछ वक्त से गहने बनवाने या सोने में निवेश के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह वक्त आपके लिए सबसे बेहतर है. दरअसल पिछले कुछ महीनों से Gold की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सोने का भाव 3 महीने के निचले स्तर पर आ गया है. मार्च के शुरुआत में सोने का भाव करीब 56 हजार रुपये तोला यानी प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था.
यह भी पढ़ें: Indian Railway: कोयला सप्लाई के लिए रेलवे ने चलाई तीन किलोमीटर लंबी मालगाड़ी
सोने की कीमतों में गिरावट का आलम यह है कि, सोने का भाव 3 महीने के निचले स्तर पर आ गया है. सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड का प्राइस 49,937 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था. बुलियन एंड जूलर्स असोसिएशन के मुताबिक बीते दिन शुद्ध सोने का भाव करीब 52 हजार रुपये था. यह 50 हजार रुपये तक भी गिर सकता है. मौजूदा स्थिति में सोने का रेट 50 से 52 हजार रुपये के बीच है, ऐसे में यह वक्त गहने बनवाने के लिए सबसे उपयुक्त है.