Gold Rate Today: सोना (gold) सारे रिकॉर्ड तोड़ ( AT Record High Level) दिए हैं और ये 57,000 रुपये से भी ज्यादा ऊपर के रेट पर बिक रहा है. इतिहास में पहली बार 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को सोना पार कर गया है (all-time high). आज सोना कारोबार खुलते ही ऑलटाइम हाई पर चला गया. इसमें 215 रुपये की उछाल के साथ 0.38 फीसदी की मजबूती देखी गई. सोने की ये चमक लोगों को परेशान कर रही है. वहीं चांदी की बात की जाए तो ये 316 रुपये या 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 68280 रुपये प्रति किलो पर आ चुकी है, हालांकि पिछले हफ्ते ये 70 हजार की ऊंचाई पर पहुंच गया था.
सोने की ये जोरदार चमक लोगों को हैरान कर रही है लेकिन इसके पीछे ग्लोबल कारण ज्यादा अहम हैं. सोने की ग्लोबल डिमांड के चलते गोल्ड बार, गोल्ड बिस्किट्स, गोल्ड ज्वैलरी सभी के दाम में जोरदार तेजी आ रही है