Gold Rate Today : सर्राफा बाजार (Bullion Market) में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सोने (Gold) और चांदी (Silver) दोनों की कीमतें बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं. सोने के दाम (Gold Rate) में करीब 0.84 फीसदी और चांदी के दाम (Silver Rate) में करीब 1.66 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है. सोने के दाम की बात की जाए, तो ये 462 रुपये की तेजी के साथ 55640 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के दाम भी 1157 रुपये के उछाल के साथ 70728 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही भारत में सोने के भाव आज 2 साल के उच्च स्तर पर आ गए हैं.
इसे भी पढ़ें: ICICI Bank Interest Rate: ICICI ने ग्राहकों को दिया तोहफा, FD की ब्याज दरों में किया जबर्दस्त इजाफा
बता दें कि इससे पहले सोना का अगस्त 2020 में अपने उच्च स्तर (All Time High) पर था और ये 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया था.