संसद में 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद से ही सोने के भाव में लगातार तेजी देखी जा रही थी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX में गुरुवार को सोने के दाम (Gold Price Rates) अपनी ऑल टाइम हाई यानी 58,800 के लेवल को छुआ. वहीं चांदी 70,204 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. हालांकि शुक्रवार को इसमें गिरावट देखने को मिला.
इसे भी पढ़ें: Gautam Adani: अमीरों की लिस्ट में 21वें स्थान पर फिसले गौतम अडानी, एक महीने में आधी हो गई संपत्ति
MCX पर सोना करीब 315 रुपये की गिरावट के साथ 57, 799 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी (Silver) भी करीब 100 रुपये की कमी के साथ 70, 111 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था.