Gold and Silver Rate: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन Gold के रेट में गिरावट देखने को मिली है. MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं शुक्रवार को चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: CEO पराग अग्रवाल ने किया Twitter में बड़ा उलटफेर, नियुक्तियों पर लगाई रोक
पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद आज भी भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.03 फीसदी गिरकर 50,158 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत (Silver Price) 0.3 फीसदी बढ़कर 58,920 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
बता दें कि, इस हफ्ते अब तक सोने की कीमत में लगभग 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई है. मार्च की शुरुआत में सोना 56,000 रुपये के स्तर के करीब पहुंच गया था.
ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत करीब तीन महीने के निचले स्तर के करीब पहुंच गई है. ग्लोबल मार्केट में सोना 0.26 फीसदी सस्ता होकर 1822 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी भी 0.38 फीसदी गिरकर 20.7 डॉलर पर कारोबार कर रही है.