सोना-चांदी (Gold Silver) खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है, ऐसा इसलिए क्योंकि 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद से ही सोने और चांदी के दाम (Gold Silver Prices) कुलांचे भर रहे थे. लेकिन शुक्रवार को पहली बार दोनों कीमती धातुओं के भावों में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को MCX पर सोने के दाम में करीब 1135 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और इसके भाव 56,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसी तरह चांदी के दाम मे करीब 2579 रुपये की गिरावट देखने को मिली. इसके भाव 67,625 रुपये प्रति किलो पर आ गया.
इसे भी पढ़ें: Xiaomi Electric Car: लॉन्चिंग से पहले दिखी Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार, देखिए पहली झलक
बता दें कि इससे पहले 2 फरवरी को सोना अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था. उस दिन सोना 58882 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छूने में कामयाब रहा था. वहीं चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 10441 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था. चांदी का अब तक का ऑलटाइम हाई 79980 रुपये प्रति किलो है.