Gold Silver Price Today 8 Sep 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Price) जारी कर दिए गए हैं. सोने और चांदी की कीमत में गुरुवार को तेजी देखी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना (Gold Price) 251 रुपये की तेजी के साथ 51,056 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 50,805 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
सोने के साथ-साथ गुरुवार को चांदी की भी चमक बढ़ी है. चांदी की कीमत में 862 रुपये की तेजी देखी गई है. चांदी की कीमत (Silver Price) 54,934 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 54,072 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
इसे भी देखें- Zomato Biryani Order: जोमैटो के शेयरहोल्डर के साथ 'धोखा', बिरयानी ऑर्डर करने पर मिला 'तीखा' सालन
आपको बता दें कि बीते बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान सोने में 200 रुपये और चांदी की कीमतों में 300 रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन, गुरुवार के दिन सोने और चांदी के दाम में अचानक तेजी आ गई. इसका मतलब है कि सोना-चांदी खरीदने के लिए अब ग्राहकों को पहले से ज्यादा कीमत अदा करनी होगी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,719 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 18.52 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि COMEX पर हाजिर सोने की कीमत गुरुवार को 0.13 फीसद बढ़कर 1,719 डॉलर प्रति औंस हो गई.
इसे भी देखें- Gold-Silver Today Price: सोना-चांदी हुआ सस्ता, इतने रुपये की आई गिरावट; चेक करें लेटेस्ट प्राइस