सोने के दाम (Gold Price) में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली. हालांकि चांदी के भाव (Silver Price) में आज गिरावट देखी गई है. भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम 56 हजार के पार और चांदी के कीमत 67 के पार है. MCX पर सोने का भाव 0.10 फीसदी तेजी और चांदी का भाव 0.20 फीसदी गिरकर करोबार कर रहा है. 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 157 रुपये महंगा होकर 56254 रुपये है. जबकि चांदी 115 रुपये सस्ती हुई और उसका भाव 67848 रुपये हैं.
इसे भी पढ़ें: Budget 2023: सोना-चांदी होगा महंगा! जानें क्या है मोदी सरकार की तैयारी?
उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार (Global Market) में सोने और चांदी में अच्छी तेजी आई है और दोनों ही 1 फीसदी से ज्यादा उछाल पर हैं. अगर पिछले एक सप्ताह की बात की जाए, तो सोने के दाम में करीब 1200 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है.