अंतर्राष्ट्रीय बाजार (Global Market) में सोना के दाम (Gold Rate) स्थिर, तो वहीं चांदी के दाम (Silver Rate) में गिरावट का दौर जारी है. इसका असल देश के घरेलू वायदा बाजार में भी देखने को मिल रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अप्रैल वायदा 123 रुपये की बढ़त के साथ 55, 710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, तो वहीं एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 156 रुपये की गिरावट के साथ 65,146 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में सोना अप्रैल वायदा 55,587 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि चांदी मार्च वायदा 65,725 रुपये प्रति किलो पर निपटा था.
इसे भी पढ़ें: Cancelled Trains Today: रेलवे ने रद्द की 400 से ज्यादा ट्रेनें, सफर पर निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
उधर ग्लोबल मार्केट में सोने के भाव स्थिर से मजबूत बोले जा रहे हैं. हाजिर सोना 0.57 डॉलर की बढ़त के साथ 1,825.78 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है, वहीं हाजिर चांदी में 0.19 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 21.32 डॉलर प्रति औंस पर है.