ग्लोबल मार्केट (Global Market) में शुक्रवार को सोने-चांदी के भावों (Gold Silver Price) में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई, जिसका असर घरेलू वायदा बाजार में भी देखा गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX सोना अप्रैल वायदा 407 रुपये की गिरावट के साथ 55,821 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार ट्रेड करता देखा गया है. वहीं चांदी मार्च वायदा 749 रुपये की गिरावट के साथ 64,884 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता देखा गया.
इसे भी पढ़ें: अगर आपका Bank Account हो गया है बंद और नहीं निकाल पा रहे पैसा, तो इस तरह आसानी से मिलेगी पूरी रकम
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में गुरुवार को सोना अप्रैल वायदा 56,228 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि चांदी मार्च वायदा 65,633 रुपये प्रति किलो पर निपटा था.