सोने और चांदी के दामों (Gold Silver Price) में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. पिछले दिनों जिस तरह की दोनों धातुओं के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी, उसमें फिलहाल विराम लग गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोमवार को सोना 102 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 56, 843 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है और वो 226 रुपये की कमी के साथ 66438 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में UP को मिला ब्रिटेन का साथ, कई क्षेत्रों में निवेश का ऐलान!
हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में सोने के दाम में इजाफा देखने को मिल सकता है और 64, 000 प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकता है. ऐसे में अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इसकी खरीदारी के लिए यही सबसे अच्छा वक्त है.