वेडिंग सीजन और वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होते ही सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price Today) में उछाल देखने को मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी की कीमतों में बढ़त का रुख बरकरार है. इसका असर देश के सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा है. MCX पर सोने के दाम में मंगलवार को 195 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली. खबर लिखे जाने तक सोना 57,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह चांदी के दाम में भी 332 रुपये प्रति किलो का इजाफा देखने को मिला और वो 67,731 प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा था.
इसे भी पढ़ें: Auto Sales: जनवरी में गाड़ियों की बिक्री में 14% का उछाल, 18 लाख से ज्यादा गाड़ियां बिकी
इससे पहले सोमवार की शाम 24 कैरेट का शुद्ध सोना का दाम 57, 455 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं चांदी की कीमत 2,113 रुपये की गिरावट के साथ 68,133 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. लेकिन आज इसमें बढ़त देखने को मिली.