Gold-Silver Today Price 7 Sep 2022: सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जल्दी से खरीद लें. जी हां, क्योंकि देश की राजधानी में बुधवार को सोना 225 रुपये की गिरावट के साथ 50,761 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 50,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को चांदी 315 रुपये की गिरावट के साथ 54,009 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले सत्र में 54,324 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.
इसे भी देखें- Crude Oil Price Cut: क्रूड की कीमतों में भारी गिरावट, इतने रुपये सस्ता हो सकता पेट्रोल-डीजल
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोना 1,702 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 18.18 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने से सोना 1,700 डॉलर प्रति औंस के करीब रहा. उन्होंने कहा कि यूएस इकनॉमिक डेटा से यूएस फेड की ओर से आक्रामक दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
इसे भी देखें- Retirement Age in India: EPFO क्यों बढ़ाना चाहता है रिटायरमेंट की उम्र? इससे फायदा होगा या नुकसान