Health Insurance यूजर्स के लिए अच्छी खबर ,अब जल्द होगा क्लेम सेटलमेंट

Updated : Feb 19, 2024 17:44
|
Editorji News Desk

Health Insurance Update : केंद्र सरकार ने हेल्थ इन्शुरन्स यूजर्स के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य दावा एक्सचेंज पोर्टल की शुरुआत करने जा रही है. इस वेबसाइट से स्वास्थ्य बीमा धारकों को क्लेम करने में सहूलियत मिलेगी.


वेबसाइट से बीमा कंपनियों के बीच दावा करने वाले ग्राहकों को जानकारी मुहैया कराने और जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी.


दो हफ्ते बाद होगा लांच 


‘हिंदुस्तान’ की खबर के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य दावा एक्सचेंज एक हेल्थ क्लेम प्लेटफार्म है जो अगले दो हफ्ते के बाद लॉन्च किया जायेगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य दावा निपटान एक्सचेंज को तैयार कर दिया गया है और जल्द ही ये कार्यरत होगा.

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत बनाया गया है ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य दावा एक्सचेंज’ और  इरडा ने जून 2023 से ही बीमा कंपनियों को इसका हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया है.

अंडरराइटिंग में बीमा कंपनियों को मिलेगी मदद  


इरडा के चेयरमैन देबाशीष पांडा के पिछले साल दिए गए बयान के मुताबिक़ इस पोर्टल से हेल्थ इन्शुरन्स के क्लेम्स का जल्द निपटारा होगा साथ ही साथ हेल्थ इन्शुरन्स कंपनियों को अंडरराइटिंग करने में भी मदद मिलेगी.

इस पोर्टल की मदद से कंपनियां आयुष्मान भारत -पीएमजेएवाई के डाटा का इस्तेमाल आम लोगों के लिए बीमा पॉलिसी तैयार करने के लिए मदद करेगी.


आम लोगों के लिए बीमा कंपनियां पेश कर सकती है सस्ते प्लान 

बीमा कंपनियां खास बीमा उत्पाद बाजार में ला सकती है, जिससे आम लोगों को हेल्थ इन्शुरन्स मुहैया कराने में आसानी होगी .

सरकार हेल्थ कवर पैकेज और मानकों को तैयार कर रहीं है, जिससे आबादी के आखिरी व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंच सकेगा.  भारत में 60,000 करोड़ का है हेल्थ इन्शुरन्स बाजार जो आगे आने वाले समय में 30 से 35 फीसदी बढ़ सकता है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य दावा एक्सचेंज के फायदे  

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इसे स्थापित किया है. एक्सचेंज से हेल्थ इन्शुरन्स क्लेम्स को दाखिल करने की प्रक्रिया को सरल किया जाएगा.पॉलिसीधारक और अस्पताल क्लेम्स की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकेगा.

पॉलिसीधारकों के पूरे मेडिकल रिकॉर्ड की जानकारी मिल सकेगी और सही उपचार मिलने में भी सहायता मिलेगी एक्सचेंज पोर्टल के कारण धोखाधड़ी को रोकने में भी मदद मिलेगी.

 

Health Insurance

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study