Health Insurance Update : केंद्र सरकार ने हेल्थ इन्शुरन्स यूजर्स के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य दावा एक्सचेंज पोर्टल की शुरुआत करने जा रही है. इस वेबसाइट से स्वास्थ्य बीमा धारकों को क्लेम करने में सहूलियत मिलेगी.
वेबसाइट से बीमा कंपनियों के बीच दावा करने वाले ग्राहकों को जानकारी मुहैया कराने और जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी.
‘हिंदुस्तान’ की खबर के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य दावा एक्सचेंज एक हेल्थ क्लेम प्लेटफार्म है जो अगले दो हफ्ते के बाद लॉन्च किया जायेगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य दावा निपटान एक्सचेंज को तैयार कर दिया गया है और जल्द ही ये कार्यरत होगा.
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत बनाया गया है ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य दावा एक्सचेंज’ और इरडा ने जून 2023 से ही बीमा कंपनियों को इसका हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया है.
इरडा के चेयरमैन देबाशीष पांडा के पिछले साल दिए गए बयान के मुताबिक़ इस पोर्टल से हेल्थ इन्शुरन्स के क्लेम्स का जल्द निपटारा होगा साथ ही साथ हेल्थ इन्शुरन्स कंपनियों को अंडरराइटिंग करने में भी मदद मिलेगी.
इस पोर्टल की मदद से कंपनियां आयुष्मान भारत -पीएमजेएवाई के डाटा का इस्तेमाल आम लोगों के लिए बीमा पॉलिसी तैयार करने के लिए मदद करेगी.
बीमा कंपनियां खास बीमा उत्पाद बाजार में ला सकती है, जिससे आम लोगों को हेल्थ इन्शुरन्स मुहैया कराने में आसानी होगी .
सरकार हेल्थ कवर पैकेज और मानकों को तैयार कर रहीं है, जिससे आबादी के आखिरी व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंच सकेगा. भारत में 60,000 करोड़ का है हेल्थ इन्शुरन्स बाजार जो आगे आने वाले समय में 30 से 35 फीसदी बढ़ सकता है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इसे स्थापित किया है. एक्सचेंज से हेल्थ इन्शुरन्स क्लेम्स को दाखिल करने की प्रक्रिया को सरल किया जाएगा.पॉलिसीधारक और अस्पताल क्लेम्स की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकेगा.
पॉलिसीधारकों के पूरे मेडिकल रिकॉर्ड की जानकारी मिल सकेगी और सही उपचार मिलने में भी सहायता मिलेगी एक्सचेंज पोर्टल के कारण धोखाधड़ी को रोकने में भी मदद मिलेगी.