रूस-यूक्रेन झगड़े से खस्ताहाल चल रहे शेयर बाजार निवेशकों के लिए एर रहात देने वाली खबर आई है. अब आपके सेटेलमेंट का पैसा 24 घंटे के भीतर ही अकाउंट में आ जाएगा.
यह भी पढ़ें: 2030 तक जापान को पीछे छोड़ दुनिया की तीसरा सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत : Mukesh Ambani
बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार से टी प्लस वन का नियम पहली बार शेयर बाजार में लागू कर रही है. इस फैसले से बाजार में रकम फंसने की अवधि आधी रह जाएगी. जिसके बाद शेयरों की खरीद फरोख्त की रकम 24 घंटों में आपके खाते में आ जाएगी.
अभी तक यह रकम 48 घंटे बाद खाते में पहुंचती थी. इस सिस्टम के दायरे में सभी शेयरों को बारी बारी से लाया जाएगा. फिलहाल 100 कंपनियों के शेयर इस सिस्टम के तहत लाए जाएगें. अगले महीने से हर शुक्रवार को 500 कंपनियां इस सिस्टम में जोड़ी जाएंगी. यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी, जब तक सभी शेयर टी प्लस वन सिस्टम में नहीं आ जाते.