Good News : अब ATM से फ्री में निकाल सकेंगे बिना कार्ड के कैश, RBI का नया नियम लागू

Updated : May 20, 2022 13:15
|
Editorji News Desk

RBI ने आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा ऐलान किया है...जिसके मुताबिक अब आप अब आप बिना कार्ड के भी ATM Machine से कैश निकाल पाएंगे. दरअसल RBI ने कार्ड-लैस कैश फैसिलिटी को लागू करने के लिए सभी बैंकों और एटीएम ऑपरेटरों को अपनी एटीएम मशीन UPI से इंटीग्रेट करने के लिए कहा है. इसके लिए National Payments Corporation of India (NPCI) को भी कहा गया है.  

इस तरह के लेन-देन में UPI से ग्राहक की पहचान सुनिश्चित होगी. जबकि सेटलमेंट एटीएम नेटवर्क या नेशनल फइनेंस स्विच से होगा.  भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि देश के सभी बैंकों और एटीएम मशीन ऑपरेटरों को कार्ड के बिना कैश निकालने की फैसिलटी देनी होगी

देश-दुनिया की अपडेट खबरों के लिए क्लिक करें

अभी ऑन-एंड-ऑन बेस पर मिलती है ये सुविधा

अभी देश में कुछ बैंक अपने बैंक की एटीएम मशीन से कार्ड-लैस कैश विड्रॉल (Card-Less Cash Withdrawal Facility) की सुविधा देते हैं. इसमें आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं. बैंकों की ये सर्विस अभी सिर्फ ऑन-एंड-ऑन बेस पर ही मिलती है. इसमें एक बैंक के ग्राहक अपने ही बैंक के एटीएम मशीन से इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. आरबीआई  का ये नया नियम लागू होने के बाद अब देश के सारे बैंक और एटीएम मशीन पर ये सर्विस शुरू हो जाएगी. इसका मतलब ये हुआ कि आप भले ही किसी भी बैंक के ग्राहक हों आप किसी भी बैंक के एटीएम से भी कार्ड के बिना कैश निकाल सकेंगे.  

 मुफ्त होगा Card Less Cash Transactions

RBI ने अपने दिशानिर्देशों में साफ किया है कि कार्ड-लैस तरीके से होने वाले सभी ट्रांजैक्शन शुल्क मुक्त होंगे.  हालांकि एटीएम से नकद निकासी के नियम सामान्य कार्ड से होने वाली निकासी की तरह ही बने रहेंगे.   यानी आपके बैंक ने एटीएम विड्रॉल की जो लिमिट (ATM Withdrawal Limits)तय की होंगी, वो बनी रहेंगी.  

RBIATMATM interchange fee

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study