रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक समीक्षा (Monetary Review Policy) की बैठक शुरू हो चुकी है, और इसके नतीजे 8 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि RBI की इस बैठक के बाद सेविंग अकाउंट और FD पर मिलने वाली ब्याज दरें बढ़ सकती हैं.
दरअसल मॉनिट्री पॉलिसी में RBI रिवर्स रेपो रेट में 10-25 बेस प्वाइंट का इजाफा कर सकती है. जिसका सीधा असर सेविंग अकाउंट और FD पर मिलने वाली ब्याज दरों पर भी पड़ेगा. बता दें कि रिवर्स रेपो रेट वह दर होती है जिस पर बैंकों को उनकी ओर से RBI में जमा धन पर ब्याज मिलता है.
यह भी पढ़ें: Hand of God Goal Jersey:Maradona की यादगार 'हैंड ऑफ गॉड' गोल मैच की जर्सी होगी नीलाम,मिल सकते है 40 करोड़
रिवर्स रेपो रेट बाजारों में नकदी या कैश की तरलता को काबू करने में काम आती है. बाजार में जब भी बहुत ज्यादा नकदी होती है, RBI रिवर्स रेपो रेट बढ़ा देता है, ताकि बैंक ज्यादा ब्याज कमाने के लिए अपनी रकमे उसके पास जमा करा दें.
इससे पहले RBI ने अगस्त 2018 में रिवर्स रेपो रेट को 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.25 फीसदी किया था. बता दें कि रिवर्स रेपो रेट में बढ़ोतरी होने से सेविंग अकाउंट और FD जैसी सेविंग स्कीम पर मिलने वाली ब्याद दरों में भी इजाफा होता है.