आम आदमी को जल्द ही रोजमर्रा के सामानों पर बढ़ी हुई कीमतों का झटका लग सकता है. दरअसल GST Council ने राज्यों से 143 आइटम्स पर GST स्लैब बढ़ाने को लेकर सुझाव मांगे हैं. अगर राज्य सरकारें इस सुझाव पर सहमति देती हैं तो जल्द ही, कई डेली इस्तेमाल की वस्तुएं महंगी हो जाएंगी.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, पापड़, गुड़, पॉवर बैंक, घड़ी, सूटकेस, परफ्यूम, टीवी (32 इंच तक का), चॉकलेट, कपड़े, गॉगल्स, फ्रेम, वाशबेसिन, अखरोट, कस्टर्ड पाउडर, हैंड बैग्स, च्यूइंग गम, नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक, चश्मा और चमड़े के सामानों पर GST स्लैब को बढ़ाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Edible oil ban: भारत में और महंगा होगा खाद्य तेल! पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर इंडोनेशिया ने लगाई रोक
इनमें पापड़ और गुड़ को शून्य फीसदी स्लैब से हटाकर 5 फीसदी टैक्स स्लैब में रखा जा सकता है. बाकी के सामानों को 18 फीसदी स्लैब से हटाकर 28 फीसदी के स्लैब में रखा जा सकता है. बता दें कि GST काउंसिल ने साल 2017 और 2018 में जिन चीजों के GST के दामों में कटौती की थी उसे भी वापस ले सकती है.
साल 2017 में GST काउंसिल की गुवाहाटी में हुई मीटिंग में परफ्यूम, लेदर का सामान, कपड़े, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स, पटाखों, प्लास्टिक, लैप्स, साउंड रिकॉर्डर पर लगने वाली GST में कटौती की गई थी. अगर GST काउंसिल की मौजूदा सिफारिशों को मान लिया जाता है तो अब आपको इन सभी चीजों पर ज्यादा पैसे देने होंगे.
साथ ही राज्यों की सहमति के बाद से कई चीजें Exempt List से बाहर हो जाएंगी. इसमें गुड़ और पापड़ है. ऐसे में ग्राहकों को उन चीजों को खरीदने के लिए अधिक पैसे चुकाने होंगे.
Exempt List के तहत उन जरूरी वस्तुओं को रखा जाता है, जिन पर किसी तरह का टैक्स नहीं देना होता है. अभी तक कुछ जरूरी वस्तुएं शून्य फीसदी GST टैक्स स्लैब में आती थी. लेकिन जल्द ही उन पर आपको टैक्स चुकाना पड़ सकता है.