Google adds grammar check: अब आपको ग्रामर चेक (Grammar Check) करने के लिए किसी अन्य वेबसाइट पर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, गूगल सर्च (Google Search) पर जाकर आप आसानी से ग्रामर चेक कर पायेंगे. गूगल ने हाल ही में अपने सर्च इंजन में नया ग्रामर चेकर फीचर एड किया है जो लैंग्वेज को एनालाइज़ करने के लिए एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता है.
इस फीचर को अभी इंग्लिश लैंग्वेज में ही इस्तेमाल किया जा सकता है. आने वाले समय में अन्य लैंग्वेज के लिए भी ये फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
ग्रामर चेक करने वाला ये फीचर एनालाइज़ करता है कि किसी सेंटेंस का ग्रामर ठीक है या नहीं, और नहीं तो इसे कैसे ठीक किया जा सकता है.
गूगल के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सर्च बार में वो सेंटेंस लिखना होगा जिसकी ग्रामर आप चेक करना चाहते हैं. सेंटेंस लिखने के बाद फुल स्टॉप लगायें और उसके बाद ग्रामर चेक या चेक ग्रामर, ग्रामर चेकर लिखकर सर्च करें. अगर सेंटेंस में कोई गलती है तो गूगल उस हिस्से को हाईलाइट और अंडरलाइन कर देगा और सही सेंटेंस सजेस्ट करेगा. वहीं, अगर कोई गलती नहीं है तो ग्रामर चेक सेक्शन में आपको ग्रीन चेकमार्क दिखाई देगा.
गूगल के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, लैंग्वेज को एनालाइज़ करने और ग्रामर को करेक्ट करने के लिए एआई का यूज किया जाता है. हो सकता है कि गूगल का सजेशन 100 फीसदी सही न हो. ऐसा खास तौर पर तब होता है जब सेंटेंस पूरा न हो. बता दें कि गूगल के ग्रामर चेक के रिजल्ट को लेकर यूज़र्स अपनी राय बता सकते हैं और शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: टेस्ला के नए CFO बने भारतीय मूल के वैभव तनेजा, इस यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई