भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि 31 मार्च, 2024 को सरकार के एजेंसी बैंक खुले रहेंगे. सरकार से संबंधित वित्तीय लेनदेन का प्रबंधन करते हैं एजेंसी बैंक. इस नेटवर्क में सार्वजनिक और निजी बैंक और एक विदेशी बैंक शामिल है जो लेनदेन का मैनेजमेंट करते है.
आरबीआई की 20 मार्च, 2024 की अधिसूचना के मुताबिक, “भारत सरकार ने सरकारी (receipts) प्राप्तियों और पेमेंट्स से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है ताकि सभी का हिसाब-किताब रखा जा सके.
एक अलग प्रेस रिलीज़ में, आरबीआई ने कहा कि : “टैक्स पेयर्स को अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से, यह निर्णय लिया गया है कि सरकारी व्यवसाय से निपटने वाले आरबीआई कार्यालय और सरकारी बैंकिंग व्यवसाय संचालित करने वाले एजेंसी बैंकों की सभी एजेंसी शाखाएं अपने काउंटर खुले रखेंगी. 30 मार्च, 2024 और 31 मार्च, 2024 को सामान्य कामकाजी घंटे रहेंगे ; दोनों दिन निर्धारित समय तक इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन किया जा सकता है.'
आरबीआई ने कहा है कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के जरिए लेनदेन 31 मार्च, 2024 के रात 12 बजे तक जारी रहेगा.
केंद्र/राज्य सरकार की ओर से राजस्व (receipts) और भुगतान
केंद्र/राज्य सरकारों के संबंध में पेंशन भुगतान
स्पेशल डिपाजिट स्कीम (एसडीएस) 1975
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (पीपीएफ) योजना, 1968
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (एससीएसएस), 2004
किसान विकास पत्र, 2014 और सुकन्या समृद्धि खाता
1. बैंक ऑफ बड़ौदा 2. बैंक ऑफ इंडिया 3. बैंक ऑफ महाराष्ट्र 4. केनरा बैंक 5. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 6. इंडियन बैंक 7. इंडियन ओवरसीज बैंक 8. पंजाब एंड सिंध बैंक 9. पंजाब नेशनल बैंक 10. स्टेट बैंक ऑफ भारत 11. यूको बैंक 12. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया निजी क्षेत्र के बैंक 13. एक्सिस बैंक लिमिटेड 14. सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड 15. डीसीबी बैंक लिमिटेड 16. फेडरल बैंक लिमिटेड 17. एचडीएफसी बैंक लिमिटेड 18. आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड 19. आईडीबीआई बैंक लिमिटेड 20. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड 21. इंडसइंड बैंक लिमिटेड 22. जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड 23. कर्नाटक बैंक लिमिटेड 24. करूर वैश्य बैंक लिमिटेड 25. कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड 26. आरबीएल बैंक लिमिटेड 27. साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड 28. यस बैंक लिमिटेड 29. धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड 30. बंधन बैंक लिमिटेड 31. सीएसबी बैंक लिमिटेड 32. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड