सरकारी महारत्न कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस (ONGC) का ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) बुधवार यानी 30 मार्च को ओपन हुआ. सरकार इस ऑफर के जरिए इस सरकारी कंपनी में अपनी 1.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह ऑफर 30 और 31 तारीख तक खुला रहेगा.
यह भी पढ़ें: 31 मार्च से पहले करें Pan-Aadhaar Link,नहीं तो देना होगा दस हजार का जुर्माना,जानें लिंक करने का प्रॉसेस
निवेशक बाजार से सस्ते दाम में इस सरकारी तेल कंपनी का शेयर खरीद सकते हैं. सरकार ने OFS के जरिए ONGC के एक शेयर का दाम 159 रुपये तय किया है. बुधवार को दिन के कारोबार में 11.46 बजे इसके शेयर 163.45 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. एक हिसाब से देखा जाए तो OFS के जरिए आप सस्ते में इसका शेयर खरीद सकते हैं.
सरकार की ONGC में 60.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी देश के आधे तेल एवं गैस का उत्पादन करती है. बिक्री पेशकश में 25 प्रतिशत शेयर म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों के लिए जबकि 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए निर्धारित है