अगर आपके पास भी टू व्हीलर, फोर व्हीलर या किसी भी तरह का वाहन है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. सरकार ने वाहनों के लिए नए नियमों को जारी किया है.
यह भी पढ़ें: Covid के दौरान लाखों लोगों की कमाई का जरिया बना Youtube, GDP में हुआ करोड़ों का मुनाफा
सरकार के द्वारा नए नियम के मुताबिक गाड़ियों पर फिटनेस सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी हो गया है.सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक भारी माल/यात्री वाहनों, मध्यम माल/यात्री वाहनों और हल्के मोटर वाहनों के मामले में फिटनेस प्रमाण पत्र और पंजीकरण चिन्ह को विंड स्क्रीन के बाईं ओर के ऊपरी किनारे पर दिखाना होगा.
इसके अलावा मोटर वाहन का रजिस्ट्रेशन मार्क दिखाना भी अनिवार्य हो गया है. मोटर साइकिल के मामले में, इसे गाड़ी के निर्धारित हिस्से पर लगाया जाएगा. इसे टाइप एरियल बोल्ड फॉन्ट में नीले रंग के बैकग्राउंट पर पीले रंग में लगाया जाएगा.