खाने पीने के सामानों के बढ़ते दामों से राहत मिलने की उम्मीद मिलती दिखाई दे रही है. आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार ने दालों और पाम ऑयल पर आयात शुल्क में कटौती करने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: अगले महीने सरकार लेने जा रही है यह बड़ा फैसला, सीधे 24 करोड़ लोगों पर होगा असर
खाने-पीने के सामान पर महंगाई को कंट्रोल करने के तहत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से आने वाली दालों पर आयात शुल्क शून्य कर दिया है. इसके अलावा अमेरिका से आने वाली दाल पर आयात शुल्क को 30 फीसदी से 22 फीसदी कर दिया गया है.
इसके सरकार ने कच्चे पाम तेल पर भी सेस को 7.5 फीसदी से 5 फीसदी का कर दिया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में खाने-पीने की वस्तुओं पर महंगाई काफी बढ़ी है. सरसों तेल की कीमत 175 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.ऐसे में सरकार उम्मीद की जा रही है कि, सरकार के इस फैसले से जनता को बढ़ती कीमतों से छुटकारा मिल सकता है.