भारत सरकार ने सभी वाहन निर्माता कंपनियों के लिए अपनी गाडियों में उपलब्ध (Three point seat belt) करवाना अनिवार्य बना दिया है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को इसका ऐलान किया.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई ने बिगाड़ा खाने-रहने का भी बजट, पिछले 40 सालों में सबसे ज्यादा महंगाई
सरकार की इस घोषणा के बाद अब कार में पीछे की ओर दी गई सभी सीट पर थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट देखने को मिलेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि, यह सिस्टम कार की पिछली सीट के बीच में बैठने वाले यात्री के लिए भी लागू होगी.
सरकार के मुकाबिक कार कंपनियों को बीच वाले यात्री के लिए भी थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट देना अनिवार्य है. नितिन गडकरी ने कहा कि 'मैंने इस प्रावधान वाली फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसके तहत कार निर्माताओं को अब व्हीकल्स में बैठने वाले सभी यात्रियों के लिए थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट देना अनिवार्य कर दिया गया है.
बता दें कि, अभी तक कार की अगली सीट और पीछे की कतार में मिड सीट को छोड़कर साइड की दो सीटों पर ही थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट दिया जाता था और मिड सीट के लिए सिर्फ टू प्वाइंट सीट बेल्ट दी जाती थी.
नितिन गडकरी ने बताया कि सवारियों की सुरक्षा को देखते हुए थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट को लगाने का फैसला लिया गया है. देश भर में हर साल करीब 5 लाख दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है.