Govt. Move on Whatsapp Fake Calls: भारत में कुछ दिनों से कई WhatsApp यूजर्स के पास +21, +62 जैसे अंकों से शुरू होने वाले इंटरनेशनल नंबर से स्पैम कॉल आ रही हैं. लोगों के पास न सिर्फ फेक कॉल बल्कि फेक मैसेज भी आ रहे हैं. इसे रोकने के लिए अब सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स ने मेटा के पास ये मामला उठाया है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, एक सरकारी ऑफिसर ने बताया, ''हम वॉट्सऐप पर आने वाली इन फेक कॉल्स को लेकर मेटा के साथ बात कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार के फेक सिम कार्ड और एसएमएस पर शिकंजा कसने की वजह से ये स्पैम कॉल ज्यादा आ रही हैं. बता दें कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लैंग्वेज बेस्ड सिस्टम का इस्तेमाल करके स्पैम कॉल्स को रेकग्नाइज और कंट्रोल करना शुरू कर दिया है. इस वजह से फ्रॉडस्टर्स और स्पैमर्स इन कॉल्स के लिए इंटरनेशनल नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
बता दें कि ये स्पैम कॉल ज्यादातर दक्षिण पूर्व एशियाई और अफ्रीकी देशों की तरफ से आ रही हैं. इस तरह के अंतरराष्ट्रीय नंबर 'इंडोनेशिया, वियतनाम और केन्या' मूल के हैं.
वॉट्सऐप, ट्रूकॉलर के साथ मिलकर फेक और स्पैम कॉल की पहचान करने के लिए Truecaller की कॉलर आइडेंटिफिकेशन सर्विस का इस्तेमाल करने वाला है. जिस तरह ट्रूकॉलर पर स्पैम कॉल आने पर रेड कलर का अलर्ट मिलता है, वैसे ही इस फीचर के ज़रिए वॉट्सऐप यूजर्स भी इन फेक कॉल्स (Fake Calls) की पहचान कर सकेंगे. बता दें कि यह नया फीचर वॉट्सऐप के वीडियो और ऑडियो दोनों तरह की कॉल्स के लिए अवेलेबल होगा.