Small Savings Scheme Interest Rate: सरकार ने 1 जनवरी से वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए दो स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों में इज़ाफा किया है. इन योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना और 3 वर्षीय पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट शामिल हैं. सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाली ब्याज दरों में 0.20 फीसदी का इज़ाफा किया है. इस योजना में निवेश करने पर अब सालाना 8% के बजाय 8.20% ब्याज दिया जाएगा. वहीं, 3 साल के टाइम डिपॉजिट दरों में 0.10% की बढ़ोतरी की गई है. अब इस पर सालाना 7.10% ब्याज दिया जाएगा.
बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के एक भाग के रूप में शुरू किया था. इस योजना के तहत एक परिवार 2 बच्चियों के अकाउंट खुलवा सकते हैं. बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए. इसमें न्यूनतम जमा राशि ₹250 प्रति वर्ष और अधिकतम निवेश ₹1,50,000 प्रति वर्ष है.
ये लगातार छठी तिमाही है जब इन स्कीम्स की ब्याज दरों में बढ़ोतरी हुई है.
वित्त मंत्रालय ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स यानी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें लगातार नौ तिमाहियों तक नहीं बदली थीं. सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 से ब्याज दर बढ़ानी शुरू की हैं.
ये भी देखें: भारत में 95 फीसदी आबादी के पास नहीं है इंश्योरेंस, रिपोर्ट में सामने आई जानकारी