मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इडस्ट्रीज (MOHI) ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा पर 249 करोड़ रु. का जुर्माना लगाया है. इन कंपनियों पर आरोप है कि ये 2019 से FAME-II के तहत गलत तरीके से सब्सिडी के लिए क्लेम कर रही थीं. बता दें कि फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक (FAME) के तहत सरकार इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों को सब्सिडी प्रदान करती है.
CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, ये कंपनियां FAME-II के तहत मंज़ूर किए गए इलेक्ट्रिक मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए लोकल पार्ट्स की जगह बाहर से मंगाए गए पार्ट्स का इस्तेमाल कर रही थीं. यह फेज्ड मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम (PMP) के दिशानिर्देशों का उल्लंघन था. जिन पुर्जों की मैन्युफैक्चरिंग भारत में होनी चाहिए थी, उन्हें भी बाहर से इम्पोर्ट किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक ओकिनावा से 116 करोड़ रुपए और हीरो इलेक्ट्रिक से 133 करोड़ रुपए की वसूली की जाएगी.