GPS Based Toll System: केंद्र सरकार हाइवे के टोल प्लाजा (Toll Tax) पर लगने वाले समय को कम करने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में देश में मौजूदा टोल प्लाजा (highway toll plaza,) को हटाकर अगले 6 महीने के भीतर GPS सिस्टम बेस्ड टोल के अलावा अन्य तकनीकी सुविधा पेश की जा सकती है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (cabinet minister nitin gadkari) ने एक कार्यक्रम के दौरान ये जानकारी दी है.
गडकरी ने कहा कि इस कदम से हमारा उद्देश्य हाइवे पर वाहनों को जाम से बचाना है. हाइवे के टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम के चलते सरकार देश में टोल प्लाजा (Toll Plaza) को हटाने के लिए जीपीएस आधारित टोल सिस्टम जैसी टेक्नोलॉजी लाने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा- हम छह महीने में नई टेक्नोलॉजी लेकर आएंगे.