Maruti Suzuki Grand Vitara: एसयूवी सेगमेंट में भी खुद को टॉप पर ले जाने के लिए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी मिड साइज सेगमेंट ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे 10.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसके टॉप मॉडल्स की कीमत 19.65 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. यह एसयूवी हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को कड़ी टक्कर देगी.
इसे भी देखें- No Poaching: अंबानी-अडानी एक दूसरे के कर्मचारियों को क्यों नहीं देंगे जॉब? जाने कहां से आया ऐसा कॉन्सेप्ट
मारुति की यह कार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 360-डिग्री कैमरा और एक हेड-अप डिस्प्ले देखने को मिलता है. इसके अलावा इसमें 9.0 इंच का बढ़िया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंटर में एक फुल-कलर डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने को मिलता है. वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में 6 एयरबैग दिए गए हैं. साथ ही इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं.
मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर हाईराइडर और ग्रैंड विटारा को तैयार किया है. इसमें हाईराइडर की तरह माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन 1462cc का K15 इंजन मिलता है, जो 6,000 RPM पर लगभग 100 bhp की पावर और 4400 RPM पर 135 Nm की टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, माइलेज की बात करें तो यह कार 20 kmpl से 27 kmpl का माइलेज दे सकती है.
इसे भी देखें- October Bank Holidays: बैंक जाने से पहले देख लें छुट्टियों की लंबी लिस्ट, वरना लटका ताला देख लौटेंगे वापस