GST Collection January 2023: अप्रैल के बाद दूसरा सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) से सरकार को बजट से पहले बड़ी राहत मिली है. केन्द्रीय वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने जनवरी महीने (January 2023) का जीएसटी आंकड़ा मंगलवार को जारी कर दिया. इसमें लगातार 11वें महीने में 1.55 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी राजस्व हासिल हुआ. जबकि दिसंबर 2022 दिसंबर में 1,49,507 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड किया गया था.
Shanti Bhushan Passed Away: पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण का 97 साल की उम्र में निधन
केन्द्रीय वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने अपने आधिकारिक ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा कि, जनवरी 2023 में दूसरा उच्चतम सकल जीएसटी संग्रह, अक्टूबर 2022 के पहले के दूसरे उच्चतम रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जनवरी 2023 के महीने में ₹1,55,922 लाख करोड़ का सकल GST राजस्व एकत्र किया गया है.