GST collection: हरियाणा का साइबर सिटी गुरुग्राम (Haryana's Cyber City Gurugram) जीएसटी टैक्स कलेक्शन में पहले नंबर पर है. प्रदेश के जीएसटी कलेक्शन (GST collection) का अकेले 40 फीसदी हिस्सा गुरुग्राम का है. वित्त वर्ष 2023 में हरियाणा का जीएसटी कलेक्शन 10035 करोड़ रुपए हो गया.
इसमें अकेले गुरुग्राम का जीएसटी कलेक्शन 4500 करोड़ से ज्यादा है. सबसे ज्यादा टेलीकॉम, रियल स्टेट और आईटी इंडस्ट्री से जीएसटी आया है. दरअसल, गुरुग्राम में इंटर स्टेट कारोबार अधिक हो रहा है इसलिए यहां जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है.
ये भी पढ़ें : Tourism: घरेलू टूरिज्म में बढ़ी भारतीयों की रूचि, महंगे खर्च से घटी विदेश जाने में रुचि
आईसीएआई के नॉर्थ इंडिया प्रेसिडेंट नवीन गर्ग ने बताया कि गुरुग्राम के बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्लान सिटी और बेहतर औद्योगिक नीतियों की वजह से ये कॉरपोरेट कंपनियों की पसंदीदा जगह बन गई है. यहां ढेरों कॉर्पोरेट दफ्तर हैं. जीएसटी कलेक्शन के मामले में गुरुग्राम का कलेक्शन पंजाब के कुल कलेक्शन से भी ज्यादा है.
जानकारों के मुताबिक एक टैक्स की व्यवस्था ने कई दिक्कतों को खत्म कर दिया है. जीएसटी से उद्यमियों और व्यापारियों को राहत मिली है. हालांकि, जीएसटी ट्रिब्यूनल कई विवादों को सुलझाने में नाकाम रहा है जिससे उसके सामने काफी मामले अटके पड़े हैं.
चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में गुरुग्राम समेत प्रदेश के कई मंडलों में जीएसटी ट्रिब्यूनल बनाने की बात कही है लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुआ है.
डीईटीसी रणधीर सिंह ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि जीएसटी कलेक्शन के मामले में गुरुग्राम पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है. हरियाणा के कुल जीएसटी कलेक्शन में अकेले 40 फीसदी से ज्यादा गुरुग्राम की हिस्सेदारी है और हर साल इसमें बढ़ोतरी हो रही है.
वहीं, जीएसटी के छह साल पूरे होने पर शनिवार को गुरुग्राम में प्रदेश स्तरीय जीएसटी दिवस मनाया जाना है. केंद्र सरकार के अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क विभाग व प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर 44 स्थित अपैरल हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम में जीएसटी क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया जायेगा.