अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन(GST collections) के नए आंकड़ें सामने आए हैं, जो इकॉनमी)Indian Economy) के लिए अच्छी खबर है. अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. जीएसटी(GST) लागू होने के बाद ये दूसरी बार है जब जब कलेक्शन के आंकड़े इस स्तर के पार गए हैं. इससे पहले अप्रैल 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर था. ये लगातार 8वां महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें-Gautam Adani: Amazon के जेफ बेजोस को अडानी ने फिर पछाड़ा, बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर
अक्टूबर में 1,51,718 करोड़ रुपये GST कलेक्शन
वित्त मंत्रालय(Finance Ministry) ने बताया कि अक्टूबर 2022 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,51,718 करोड़ रुपये रहा. अक्टूबर में सेंट्रल गुड सर्विसेज टैक्स यानी सीजीएसटी का आंकड़ा 26,039 करोड़ रुपये था. वहीं, स्टेट गुड सर्विसेज टैक्स यानी एसजीएसटी ₹33,396 करोड़, आईजीएसटी ₹81,778 करोड़ और उपकर ₹10,505 करोड़ था. बीते साल अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन की बात करें तो वो 1,47,686 करोड़ रुपये रहा. इस अक्टूबर में पिछले साल के मुकाबले 26 फीसदी ज्यादा कलेक्शन रहा.
ये भी पढ़ें-LPG Price: महंगाई से जनता को राहत, एलपीजी सिलेंडर के घटे दाम- जानिए आपके शहर में दाम