GST Council: शनिवार को दिल्ली में GST काउंसिल की बैठक हुई. बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि राज्यों का बकाया 5 साल का पूरा GST मुआवजा की रकम जारी की जा रही है. इसके लिए 16 हजार 982 करोड़ रुपये जारी किए जा रहे हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि फिलहाल यह राशि मुआवजा निधि में उपलब्ध नहीं है. हमने इस राशि को अपने स्वयं के खर्च से जारी करने का निर्णय लिया है.
इसके अलावा GST परिषद ने तरल गुड़, पेंसिल शार्पनर और चुनिंदा ट्रैकिंग उपकरणों (liquid molasses, pencil sharpeners and select tracking devices) पर जीएसटी की दर में कटौती करने का निर्णय लिया है. पेंसिल शार्पनर पर जीएसटी का रेट 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Bihar politics: रामचरितमानस पर विवादित टिपण्णी के बाद बिहार के शिक्षामंत्री का नया बयान, क्या हैं मायने?