चंडीगढ़ में चल रही जीएसटी काउंसिल (GST Council) की दो दिवसीय बैठक बुधवार को संपन्न हो गई. जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने कैसिनो, ऑनलाइन गेमिंग, होर्स रेसिंग और लॉटरी पर 28 फीसदी टैक्स लगाने के फैसले को टाल दिया है. उसका कहना है कि इस मामले में और विचारविमर्श की जरूरत है. इसके साथ ही जीएसटी के आने से राज्यों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति व्यवस्था को 30 जून के बाद भी जारी रखने के बारे में कोई फैसला नहीं हो सका.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को कहा कि जीएसटी काउंसिल ने कैसिनो , घुड़दौड़, ऑनलाइन गेमिंग और लॉटरी पर 28 प्रतिशत कर लगाने के निर्णय को टाल दिया है. इसका कारण यह है कि संबंधित पक्षों के साथ अभी और विचार-विमर्श करने की जरूरत है.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बताते चलें कि बैठक के दौरान कसिनो पर 28 फीसदी लगाने पर जीएसटी काउंसिल की बैठक में चर्जा हुई. लेकिन दो राज्यों गोवा और सिक्किम ने जीएसटी कैलकुशन पर विरोध जताया. इसके बाद काउंसिल ने ये फैसला किया कि इसे फिर से ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के पास भेजा जाएगा. इस समय 28 फीसदी जीएसटी मौजूदा स्ट्रक्चर के साथ नहीं लगाया जाएगा. जीओएम इस पर फिर से विचार करेगी और फिर से नई रिपोर्ट काउंसिल के सामने पेश करेगी.
ये भी पढ़ें: UP News: 'बेटी भागी तो मां-बाप को जेल भेज दूंगा', रामपुर के SP का वीडियो वायरल