GST Council Meeting: 11 जुलाई यानी मंगलवार को गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST काउंसिल की 50वीं बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इस बैठक में किए गए फैसलों के बाद कुछ चीजें महंगी हुईं तो कुछ सस्तीं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ऑनलाइन गेमिंग (Onilne Gaming), हॉर्स रेसिंग (Horse Racing) और कसीनो (Casino) पर 28% टैक्स लगाने का फैसला लिया है जिन पर अब तक 18% टैक्स लगता था.
सरकार ने कैंसर की इंपोर्टेड दवा डिनुटूक्सिमैब (Dinutuximab) पर लागू GST को भी हटाने की मंजूरी दी है. इस पर अभी तक 12 फीसदी जीएसटी लगता था. बता दें कि फिटमेंट कमेटी ने सुझाव दिया था कि जिस दवा की कीमत 26 लाख रु. हो और जिसके लिए क्राउड फंडिंग से पैसा जुटाया जाता हो, उसे जीएसटी के दायरे से बाहर रखना चाहिए. वहीं, रेयर बीमारियों में इस्तेमाल होने वाले फूड फॉर स्पेशल मेडिकल पर्पज (FSMP) पर अब GST नहीं लगेगा.
सिनेमा हॉल में खाने-पीने की चीजों के बिल पर भी अब 18% के बजाय केवल 5% GST देना होगा. बिना तले हुए और कच्चे स्नैक्स पर GST को 18% से घटाकर 5% किया गया है. एलडी स्लैग और फ्लाई ऐश पर GST 18% से घटाकर 5% किया गया है. वहीं, आर्टिफिशियल जरी धागे पर GST 5% कर दिया है जो कि पहले 12% था. साथ ही सैटेलाइट सर्विस लॉन्च भी सस्ता हुआ है. प्राइवेट कंपनियों द्वारा सैटेलाइट लॉन्च सर्विस पर GST में छूट दी गई है. मछली में इस्तेमाल होने वाले पेस्ट पर भी जीएसटी 5 फीसदी कर दिया गया है.
बैठक में SUV, MUV पर 22% सेस लगाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए एसयूवी के पैरामीटर तय किए गए हैं. ऐसी कारें जो 4 मीटर से ज्यादा लंबी हैं और जिनमें 1500 सीसी से ज्यादा कैपेसिटी का इंजन इस्तेमाल किया जा रहा है और जिनकी ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम से अधिक है, उन पर ये सेस लागू होगा. बता दें कि सेडान कारों पर ये 22% सेस लागू नहीं होगा.
बता दें कि GST काउंसिल ने इस बैठक में GST ट्रिब्यूनल बनाने को भी मंजूरी दी है. इससे GST से जुड़े विवादों का निपटारा जल्द से जल्द हो सकेगा.