दिसंबर 2022 के जीएसटी कलेक्शन में फिर बड़ा उछाल देखने को मिला है. लगातार दसवें महीने 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी राजस्व हासिल किया गया है. दिसंबर 2022 में 1,49,507 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड किया गया है.
पिछले साल के आखिरी महीने में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) 1,49,507 करोड़ रुपये का रहा है और इसमें सीजीएसटी (CGST) का हिस्सा 26,711 करोड़ रुपये का रहा है. एसजीएसटी (SGST) का हिस्सा 33,357 करोड़ रुपये और आईजीएसटी (IGST) का कलेक्शन 78,434 करोड़ रुपये पर रहा है.
यहां भी क्लिक करें: Unemployment Rate In India: भारत में दिसंबर महीने में बेरोजगारी दर 16 महीनों में सबसे ज्यादा-रिपोर्ट