आम लोगों को 18 जुलाई से महंगाई का एक और झटका लगा है. लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच पैकेज्ड और लेबल वाले दही, पनीर, लस्सी और रोजमर्रा की इस्तेमाल होने वाली जरूरी चीजों पर 18 जुलाई से अधिक GST देना (GST Rate Hike Update) होगा. तो चलिए जानते हैं कि क्या-क्या महंगा हो सकता है ?
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
जानें- क्या होगा महंगा ?
प्रिंटिंग इंक पर GST 12% से बढ़कर 18% हुआ
चिट फंड सेवा पर GST 12 से बढ़कर 18%
पानी के पंप, साइकिल पंप पर 12 से बढ़कर 18% GST
आटा चक्की, दाल मशीन पर 05 से बढ़कर 18% GST
अनाज छंटाई मशीन, डेयरी मशीन, फल-कृषि उत्पाद पर 12 से बढ़कर 18% GST
सर्किट बोर्ड पर 12 से बढ़कर 18% GST
ड्राइंग और मार्किंग उपकरण पर GST 12 से बढ़कर 18%
सोलर वाटर हीटर पर 05 से बढ़कर 12% GST
नक्शे, ग्लोब पर 12% GST
मिट्टी से जुड़े प्रोडक्ट पर 05 से बढ़कर 12% GST
सरकारी संस्थानों को दिए जाने वाले उपकरण पर 05 से बढ़कर 18% GST
टेट्रा पैक पर 12 से बढ़कर 18% GST
Covid: WHO की चीफ सांइटिस्ट की चेतावनी, कहा- कोरोना की नई लहर के लिए रहें तैयार
जानें- क्या होगा सस्ता ?
हड्डी से जुड़ी बीमारी के इलाज के सामान पर पुरानी दर 12%, नई दर 05%
फाइलेरियारोधी दवा पर पुरानी दर 05%, नई दर 00%
सैन्य उत्पाद पर आईजीएसटी की नई दर 00%
ट्रक-मालवाहक किराया तेल सहित पुरानी दर 18%, नई दर 12%
रोपवे से मालढुलाई और यात्रा पर GST 18% से घटकर 05%
नोट: खाद्य तेल और कोयला पर आईटीसी रिफंड नहीं मिलेगा
बता दें कि 28 से 29 जून को जीएसटी काउंसिल की बैठक चंडीगढ़ (Chandigarh) में हुई थी. जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने आम आदमी के इस्तेमाल वाली कई चीजों पर टैक्स रेट बढ़ाने का फैसला किया है, तो कई सामानों पर मिल रहे जीएसटी छूट को खत्म कर दिया है. ये फैसले 18 जुलाई से लागू हो गया है.
Yati Narasimhanand के विवादित बोल- महात्मा गांधी को हजारों हिंदुओं का कातिल बताया