Zomato Order: ऑर्डर की हैदराबादी बिरयानी और निकला सालन का छोटा सा डिब्बा. जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ गुरुग्राम के निवासी प्रतीक कंवल के साथ, जब उन्होंने जोमैटो से हैदराबादी बिरयानी ऑर्डर की तो उन्हें सिर्फ एक सालन के छोटे से डिब्बे से काम चलाना पड़ा.
दरअसल, प्रतीक कंवल ने जोमैटो (Zomato) के नए इंटरसिटी फीचर के जरिए हैदराबाद से बिरयानी का ऑर्डर दिया था. उन्हें जोमैटो की ओर से डिलीवरी तो मिली, लेकिन जब उन्होंने पैकेट को खोला तो उसमें से एक छोटा सा सालन का डिब्बा निकला.
इसे भी देखें- Viral Video: लड़की के कान के अंदर घुस गया सांप, चिमटे से निकालता दिखा डॉक्टर
बिरयानी न मिलने पर प्रतीक कंवल ने एक ट्वीट कर कहा कि “मैंने होटल शादाब से जोमैटो इंटरसिटी लीजेंड्स का उपयोग करके चिकन बिरयानी का ऑर्डर दिया और मुझे जो कुछ मिला वह सालन का एक छोटा सा डिब्बा था.”
कंवल ने जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल को टैग करते हुए आगे लिखा कि यह एक अच्छा विचार लग रहा था, लेकिन मेरे खाने की योजना अब पूरी नहीं हो पाएगी. यह उनके लिए दोहरा नुकसान है. हालांकि, कुछ देर बाद कंवल के ऑर्डर को ट्रैक कर उन्हें जोमैटो की तरफ से अतिरिक्त बिरयानी भेजी गई.
बता दें कि प्रतीक कंवल जोमैटो के एक शेयरधारक भी हैं. उन्होंने दीपेंद्रर गोयल को टैग करते हुए यह पता लगाने के लिए कहा कि गलती कहां हुई थी.
इसे भी देखें- Crude Oil Price Cut: क्रूड की कीमतों में भारी गिरावट, इतने रुपये सस्ता हो सकता पेट्रोल-डीजल