Happy Forgings IPO Listing: हैप्पी फॉर्जिंग्स लिमिटेड ने हालिया आईपीओ के बाद बुधवार को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की. हैप्पी फोर्जिंग्स का शेयर आज BSE पर 17.79% प्रीमियम के साथ 1,001.25 रुपए पर लिस्ट हुआ. NSE पर ये 17.64 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,000 रुपए पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 850 रुपए प्रति शेयर था.
ग्रे मार्केट में मजबूत डिमांड से जबरदस्त लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे. आज बुधवार को सेशन शुरू होने से पहले ग्रे मार्केट में हैप्पी फॉर्जिंग्स का शेयर 235 रुपये के शानदार प्रीमियम यानी जीएमपी पर ट्रेड कर रहा था. इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि इसके शेयरों की लिस्टिंग 1,050 रुपये से 1,100 रुपये के बीच हो सकती है.
हैप्पी फॉर्जिंग्स लिमिटेड का आईपीओ 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खुला रहा था. इस आईपीओ का कुल साइज़ 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा यानी 1,008.59 करोड़ रुपये था. आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 608.59 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फोर सेल शामिल था.
आईपीओ को सबसे ज्यादा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की कैटेगरी में 220 गुना सब्सक्राइब किया गया था. वहीं हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स कैटेगरी (HNIs) में आईपीओ को 62.17 गुना और रिटेल कैटेगरी में 15.09 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इस तरह आईपीओ को ओवरऑल 82.04 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
वहीं ब्रांड मुफ्ती ऑपरेट करने वाली क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड और आरबीजेड ज्वेलर्स के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग हुई.
ये भी देखें: बंद होने वाली है SBI की ये FD स्कीम, केवल 400 दिनों के निवेश पर मिलता है 7.60% ब्याज