वैश्विक बाजार (Global Market) में कच्चे तेल (Crude OIL) की कीमतों में हुए उछाल का असर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों पर भी पड़ा और यूपी से बिहार तक कई शहरों में तेल के दामों में बढ़त देखी गई. हालांकि गुरुवार को जारी नई प्राइस लिस्ट में देश के चारों महानगरों में अभी भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. बात अगर दिल्ली (Delhi) की करें तो यहां पेट्रोल के दाम 96.65 रुपये और डीजल के दाम 89.82 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं.
वहीं मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 106.31रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है. इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं.