अगर आपने मिड ईयर (Mid Year) यानी कि 31 मार्च 2022 के बाद अपनी जॉब (JOB Change) बदली है तो ये ख़बर आपके काम की है जो आपकी जेब को ढीला होने से बचा सकती है. मिड ईयर में जॉब चेंज करने वाले सभी सैलरीड प्रोफेशनल को 31 मार्च 2023 से पहले Form12B भरना मैंडेटरी (Form fill mandatory) है ताकि टैक्स कैलकुलेशन (Tax Calculation) आपकी प्रीवियस इनकम के हिसाब से हो सके.
ऐसा ना करने पर आपको आपनी बढ़ी हुई सैलरी पर टैक्स देना पड़ सकता है. Form12B का मुख्य उद्देश्य है कि आप अपनी पुरानी कंपनी की डीटेल नई कंपनी को दे रहे हैं और ताकि उसी सैलरी के बेस पर आपका टैक्स कैलकुलेशन हो. इस फॉर्म डीटेल में आपको अपनी बेसिक सैलरी, हाउस रेंट अलाउंस और लीव एन्कैशमेंट जैसी इनफॉर्मेशन फिल करनी होंगी.