भारत की चौथी सबसे बड़ी टेक कंपनी HCL Tech नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों से बोनस वापस मांग रही है. कंपनी के द्वारा अप्रैल में लागू हुई एक पॉलिसी और नवंबर में एक रिमाइंडर ईमेल के मुताबिक, जिन भी कर्मचारियों ने सितंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच नौकरी छोड़ी है, उन्हें बोनस का पूरा भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें: Price Hike: नए साल में बढ़ेंगी साबुन से लेकर SUV तक की कीमतें, आपकी जेब कटने की पूरी तैयारी
HCL Tech के इस कदम से असंतुष्ट कर्मचारी कानूनी कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं. आईटी कर्मचारियों के लिए एक यूनियन, नेसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट (NITES) के अध्यक्ष हरप्रीत सलूजा ने कहा, “हम अवैध बोनस वसूली नीति के खिलाफ और सभी कर्मचारियों को काटी गई बोनस राशि की वापसी के लिए HCL Tech के खिलाफ एक अदालती मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं. श्रम मंत्रालय को एक आधिकारिक शिकायत पहले ही भेजी जा चुकी है.
HCL Tech ने कहा है कि कर्मचारियों द्वारा अपना विरोध दर्ज कराने के बाद कंपनी ने क्लॉज को हटा दिया है.