HDFC Bank और HDFC का आपस में मर्जर होने जा रहा है. इस मर्जर को HDFC के बोर्ड की मंजूरी मिल गई है. इस मर्जर के बाद HDFC का मार्केट कैप SBI से भी ज्यादा हो जाएगा.
इस मर्जर के तहत HDFC ने ट्रांसफॉरमेशनल मर्जर के जरिए HDFC बैंक में 41 फीसदी हिस्सा लेने का फैसला लिया है. HDFC लिमिटेड के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि "ये इक्वल्स का मर्जर है. हमारा मानना है कि RERA के लागू होने, हाउसिंग सेक्टर के इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति, सभी के लिए किफायती आवास जैसी सरकारी पहल के कारण हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस तेजी से बढ़ने की ओर अग्रसर है."
यह भी पढ़ें: CNG Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG भी हुई महंगी, एक झटके में इतनी बढ़ गई कीमत
HDFC बैंक और HDFC का मर्जर साल 2024 के दूसरी या तीसरी तिमाही में पूरा हो सकता है. HDFC का कहना है कि प्रस्तावित ट्रांजेक्शन से HDFC बैंक को लोन पोर्टफोलियो को मजबूत करने में मदद मिलेगी और इसका मौजूदा कस्टमर बेस भी बढ़ेगा.
बता दें कि HDFC, HDFC बैंक की पैरंट ऑर्गनाइजेशन है. इस मर्जर में HDFC अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडिरी HDFC इंवेस्टमेंट लिमिटेड और HDFC होल्डिंग लिमिटेड को HDFC बैंक लिमिटेड के साथ विलय करेगी.