HDFC Bank Loan: HDFC बैंक ने अपने लोन की ब्याज दर में कटौती कर अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. बैंक ने MCLR यानि कि मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट में 85 बेसिस प्वाइंट की कमी की है. बता दें कि ये नई ब्याज दर सभी तरह के लोन पर लागू न होकर चुनिंदा अवधि वाले लोन पर ही लागू होंगी. ये नई दरें 10 अप्रैल से ही लागू हो गई हैं.
लेंडिंग रेट में कटौती के बाद ओवरनाइट MCLR 8.65 फीसदी से कम होकर 7.80 फीसदी हो गया है. इसके साथ ही एक महीने का एमसीएलआर 70 बेसिस पॉइंट कम होकर 8.65 फीसदी से 7.95 फीसदी हो गया है. वहीं 3 महीने की अवधि वाले MCLR में 40 बीपीएस की कमी आई है जिसके बाद ब्याज दर 8.30% हो गई है. साथ ही, अगर 6 महीने के एमसीएलआर की बात करें तो यह 10 बीपीएस घटकर 8.70% हो गया है. और 1 साल, 2 साल और 3 साल की अवधि वाले एमसीएलआर में कई बदलाव नहीं आया है.
बता दें कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव न करते हुए उसे 6.5 फीसदी पर ही बरकरार रखने का फैसला लिया था. इस फैसले के बाद एचडीएफसी देश का ऐसा पहला बैंक है जिसने MCLR में कटौती की है.
एमसीएलआर में कमी आने से HDFC बैंक से होम लोन लेने वालों को कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि ज्यादातर होम लोन (Home Loan) इसकी पैरेंट कंपनी HDFC लिमिटेड (HDFC Ltd.) की तरफ से ही दिए गए हैं. केवल MCLR से जुड़े पर्सनल लोन (Personal Loan) और ऑटो लोन (Auto Loan) की ईएमआई में कमी आ सकती है.