देश की सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) ने ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट्स (Offline Digital Payments) की सुविधा को लॉन्च किया है.आरबीआई(RBI) के रेग्युलेटरी सैंडबॉक्स प्रोग्राम के तहत इस तरह का ये पहला डिजिटल पेमेंट प्रोजक्ट (First Digital Payment Project) है जिसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया है.
ये भी देखें: मॉरीशस के वित्तीय कमीशन ने अडानी ग्रुप की कंपनियों की दी क्लीन चिट, जानें पूरा मामला?
आपको बता दें एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank ) ने क्रंचफिश ( Crunchfish) के साथ मिलकर मर्चेंट्स और कस्टमर्स के लिए ऑफलाइन डिजिटेल पेमेंट के इस सोल्युशन को टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया है. HDFC बैंक के इस प्रोजेक्ट से छोटे शहरों,ग्रामीण इलाकों, कस्बों में खराब मोबाइल नेटवर्क के बावजूद आसानी से डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा.वहीं मेट्रो सिटीज में किसी बड़े पब्लिक इवेंट्स,ट्रेड फेयर, एग्जीबिशन के समय मोबाइल नेटवर्क में बहुत अधिक कंजेशन होता है वहां भी आसानी से ऑफलाइनपे किया जा सकेगा.
ये भी देखें: इस विदेशी व्हिस्की के दीवाने हुए भारतीय, 22 करोड़ बोतले हुई इंपोर्ट