HDFC Bank Hikes MCLR: प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक ने अपने MCLR यानि मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स में 15 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया है. बता दें कि MCLR वह मूल ब्याज दर होती है जिससे कम ब्याज दर पर बैंक लोन नहीं दे सकता है.
MCLR के बढ़ने के बाद उन सभी टर्म लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी जो इस बेंचमार्क रेट से जुड़े हुए हैं. HDFC बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट टेन्योर वाले लोन का एमसीएलआर 7.80 फीसदी से बढ़कर 7.95 फीसदी पर पहुंच गया है. बता दें कि ये ब्याज दरें 8 मई 2023 से लागू हो चुकी हैं. एक महीने की अवधि के लिए ब्याज दरें 7.95 फीसदी से बढ़कर 8.10 फीसदी हो गई हैं. ये ब्याज दरें 8 मई 2023 से लागू हो चुकी हैं.
वहीं, तीन महीने की अवधि के लिए लोन की ब्याज दर बढ़कर 8.40 फीसदी और छह महीने के लिए 8.80 फीसदी पर आ चुकी है. इसके अलावा एक साल का एमसीएलआर जिससे कि सबी कंज्यूमर लोन पर असर पड़ता है, 8.95 फीसदी से बढ़कर 9.05 फीसदी पर आ गया है.