HDFC Bank-HDFC Merger: HDFC यानी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन और एचडीएफसी बैंक का मर्जर 1 जुलाई 2023 से लागू हो जाएगा. HDFC ग्रुप के चेयरमैन दीपक पारिख ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 30 जून को मार्केट बंद होने के बाद मर्जर को मंजूरी देने के लिए बोर्ड की मीटिंग होगी. यह HDFC बैंक और HDFC दोनों के बोर्ड की आखिरी बैठक होगी.
HDFC ग्रुप के वाइस चेयरमैन और सीईओ केकी मिस्त्री ने कहा कि 13 जुलाई को हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC के शेयर स्टॉक एक्सचेंज से हट जायेंगे. बता दें कि मर्जर के तहत HDFC के शेयरहोल्डर्स को उनके 25 शेयर्स के बदले HDFC बैंक के 42 शेयर्स दिए जाएंगे.
मर्जर की घोषणा के बाद एचडीएफसी के शेयर 1.76 फीसदी के उछाल के साथ 2,760 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि एचडीएफसी बैंक 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 1,656.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
बता दें कि HDFC और HDFC बैंक ने 4 अप्रैल 2022 को मर्जर का फैसला लिया था. योजना के मुताबिक, एचडीएफसी मर्जर के ज़रिए एचडीएफसी बैंक में 41 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगा.
इस मर्जर से HDFC लिमिटेड को प्रॉफिट हो सकता है, क्योंकि इसका बिजनेस ज्यादा प्रॉफिटेबल नहीं था. वहीं, इस मर्जर के जरिए HDFC बैंक का लोन पोर्टफोलियो मजबूत होगा और वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने प्रोडक्ट्स ऑफर कर सकेगा.