अगर आपने HDFC से होम लोन लिया है, तो आपकी जेब पर EMI का बोझ बढ़ने वाला है. होम लोन (Home Loan) मुहैया कराने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC) ने लोन पर ब्याज दरों को 0.05 फीसदी बढ़ा दिया है. कंपनी ने एक हालिया बयान में कहा कि, एचडीएफसी ने होम लोन पर अपनी खुदरा प्रमुख लोन दर (RPLR) को एक मई, 2022 से 0.05 फीसद बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें: LPG cylinder: महंगाई की पड़ी एक और मार! कमर्शियल सिलेंडर में करीब 103 रु का इजाफा
इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने भी लोन पर ब्याज दरों में वृद्धि की थी. बता दें कि, घर खरीदने के कई सारे लोग होम लोन का सहारा लेते हैं. ऐसे में, प्रमुख बैंकों की तरफ से ब्याज दर बढ़ाने से ग्राहकों पर EMI चुकाने का बोझ बढ़ जाएगा.
एक बुरी खबर यह भी है कि, आने वाले दिनों में RBI की तरफ से रेपो रेट में इजाफा किया जा सकता है. रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) की वजह से महंगाई या मुद्रास्फीति काफी बढ़ गई है. ऐसे में केंद्रीय बैंक प्रमुख ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिज़र्व ने भी प्रमुख ब्याज दरों में तेजी से बढ़ोतरी के संकते दिए हैं.
महंगाई को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी अपनी अगली मौद्रिक नीति की बैठक में रेपो रेट (Repo Rate) को बढ़ा सकता है. रेपो रेट बढ़ने पर बैकों द्वारा भी लोन पर ब्याज दरों को बढ़ाया जाएगा. इससे ग्राहकों के लिए होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन सहित सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे.