HDFC Bank officer abusing employees: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC की एक ऑनलाइन मीटिंग की एक क्लिप वायरल हो रही है. इस क्लिप में एक मैनेजर गूगल मीट पर अपने कर्मचारियों के साथ बंगाली भाषा में मिसबिहेव करता हुआ देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद मैनेजर को सस्पेंड कर दिया गया है.
वायरल वीडियो में दिख रहे मैनेजर का नाम पुष्पल रॉय है जो कि कोलकाता ब्रांच में क्लस्टर हैड था. मनीकंट्रोल के मुताबिक, मैनेजर अपने कर्मचारियों को एक दिन में 75 इंश्योरेंस पॉलिसी न बेच पाने के लिए डांट रहा था.
मनीकंट्रोल के मुताबिक एक स्टेटमेंट में एचडीएफसी बैंक ने कहा, "मामले की प्रारंभिक जांच के आधार पर, संबंधित कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है और एक विस्तृत जांच शुरू की गई है."
स्टेटमेंट में आगे कहा गया कि वर्कप्लेस पर किसी भी प्रकार के दुर्वय्वहार के लिए बैंक की ज़ीरो टोलरेंस पॉलिसी है. हम अपने सभी कर्मचारियों के साथ गरिमा और सम्मान के साथ पेश आने में विश्वास रखते हैं.